मिड्डे मिल में फर्जी छात्र संख्या चढ़ाने पर पूरे स्टाफ का वेतन रोका
रिछा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने दमखोदा ब्लाक के परिषदीय विघालयों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण कर जमीनी हकीकत को परखा। इस दौरान एक स्कूल मे मिडडेमिल मे छात्र संख्या फर्जी चढ़ाने का मामला पमड मे आने पर पुरे स्कूल के स्टाफ का वेतन रोका गया है। तो अन्य को भी हिदायत दी गयी।
बी एस ए संजय सिंह को प्राथमिक विद्यालय मकसूदनपुर नामांकित में 23 बच्चों में 20 उपस्थित मिले, मगर नवीन नामांकन में वृद्धि के लिए प्रधानाध्यापिका रजनी को निर्देश दिये गये। प्राथमिक विद्यालय सिंधौरा मे नामांकित 41 बच्चों में केबल 18 ही उपस्थित मिले। छात्र उपस्थिति कम होने पर प्रधानाध्यापक शिव सिंह समेत सभी स्टाफ की घोर उदासिनता मानते हुए नामांकन और छात्र उपस्थिति बढाने के कडे निर्देश दिये गये, और कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। यहां प्रधानाध्यापक शिव सिंह, सहायक गुलिस्ता व शिक्षा मित्र उपस्थित मिले।? बी एस ए ने बताया कि यहां तैनात एक शिक्षा मित्र निशा यादव 19 अगस्त 2019 से अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित चल रही है।
जिसपर संविदा समाप्ति के लिए बीईओ और जिला समान्वयक प्रशिक्षण को प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देश दिये गये हैं।
प्राथमिक विद्यालय पिपरा के निरीक्षण में बी एस ए को नामांकित 135 बच्चों में 73 उपस्थित मिले, जबकि मिडडेमिल में इससे पूर्व नौ माई. को 107, दस माई को 102,11 और 13 माई को 106 छात्र संख्या दर्शाई गयी है। बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद कमर द्वारा मिडडेमिल में फर्जी छात्र संख्या दशांने पर मिडडेमिल की धनराशि का दुरुपयोग माना करना माना गया है। इसके अलावा पाठ पुस्तक वितरण पूर्ण न होना, क्रय की गयी खेल सामाग्री निम? स्तर की होने, नामांकित छात्र संख्या की जानकारी न होने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद कमर समेत सहायक अध्यापक श्रीमती ज्योति, भूपेन्द्र समेत दोनो शिक्षा मित्रों का
वेतन रोकते हुए तीनों अध्यापकों से तीन दिन मे जबाब मांगा गया है। प्राथमिक विद्यालय राठ में नामांकित 90 बच्चों में 53 उपस्थित मिले। यहां भी छात्र संख्या कम मिलने औए सफाई सफाई को लेकर निर्देश दिये गये। यहां प्रधानाध्यापक अफरोज, सहायक अध्यापक मुत्री, शिक्षा मित्र सुमंगला उपस्थित मिले, जबकि सहायक सुनीता चिकित्सा अवकाश पर थी। यहीं के जूनियर हाईस्कूल में नामांकित 122 बच्चों में 89 उपस्थित मिले। इं प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश और सहायता अध्यापक संगीता उपस्थित मिले। छात्र उपस्थिति बढ़ाने को यहां भी निर्देश दिये गये।
इसके बाद बी एस ए संजय सिंह ने ब्लाक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मुडिया नबी बख्श का हाल भी जाना, इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से संवाद करा। और कड़ी हिदायत दी।

