Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, May 30, 2024

नगर व कस्बों से सटे विद्यालयों में शिक्षकों की भरमार

 श्रावस्ती। परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों की तैनाती के आदेश का अनुपालन जिले में नहीं हो रहा है। एक तरफ जहां नगर व कस्बों से सटे विद्यालयों में शिक्षकों की भरमार है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के 34 विद्यालय एकल शिक्षक के सहारे हैं।



परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक भिनगा व इकौना नगर सहित कटरा, गिलौला, जमुनहा, सिरसिया सहित मार्ग के किनारे स्थित विद्यालयों में अपनी तैनाती करा लेते हैं। ऐसे में कस्बा व बाजार सहित मुख्य मार्ग किनारे संचालित कई विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुरूप ज्यादा शिक्षकों की तैनाती है। वहीं इसके विपरीत दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक जाने से कतरा रहे हैं। यही कारण है कि जिले के 34 विद्यालय एकल शिक्षक के सहारे हैं। इनमें हरिहरपुररानी विकास क्षेत्र में 11, जमुनहा व गिलौला में सात-सात, इकौना में पांच व सिरसिया क्षेत्र के चार विद्यालय शामिल हैं। जहां शिक्षकों का समायोजन न हुआ तो चालू शिक्षा सत्र में भी छात्रों को एकल शिक्षकों के सहारे शिक्षा ग्रहण करेंगे।

नगर व कस्बों से सटे विद्यालयों में शिक्षकों की भरमार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link