मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आदेश के विपरीत प्रतिनियोजन करने पर प्रतिनियोजन अवधि के 10 महीने की वेतन कटौती मूल और प्रतिनियोजित स्कूल के हेडमास्टर से की जाएगी। इस दिशा में कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
डीईओ ने डीएन हाईस्कूल और द्वारिकानगर हाईस्कूल के हेडमास्टर से इस पर जवाब मांगा है। डीईओ ने कहा है कि जुलाई 2023 से ही प्रतिनियोजन पर निदेशक ने रोक लगा रखी है। विभाग द्वारा कई बार निर्देश दिया गया है कि
कोई भी शिक्षक अपने मूल विद्यालय के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर प्रतिनियुक्त नहीं रहेंगे। इसके बाजवूद ऐसा मामला संज्ञान में आया है कि संगीता कुमारी माध्यमिक शिक्षक, उच्च विद्यालय द्वारिकानगर लंबे समय से द्वारकानाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय गोला रोड में खुद को प्रतिनियुक्त मानते हुए सभी आदेशों की अवहेलना कर रही हैं। संगीता कुमारी 25 मई से अपने मूल विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय, द्वारिकानगर में योगदान सुनिश्चित करेंगी।