मशरक (सारण), एक संवाददाता।
सूबे में गर्मी सितम ढा रही है। सोमवार को सारण में भीषण गर्मी से 20 छात्राएं बीमार हो गयीं तो वहीं गोपालगंज में तीन बेहोश हो गयीं। मशरक मुख्यालय से 5 किमी दूरी पर अवस्थित कवलपुरा गांव के आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय की 20 छात्राएं तेज बुखार व दर्द से छटपटाने लगीं । वार्डन अलंकार ज्योति व अकाउंटेंट पूजा सिंह ने मशरक अस्पताल में इसकी सूचना दी जिसके बाद सभी को एंबुलेंस से। मशरक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह , डॉ एस के विद्यार्थी सहित एक दर्जन मेडिकल टीम चिकित्सा में जुटी। इलाज -कर रहे डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी छात्रा हीट स्ट्रोक का शिकार हैं जिसके कारण हाई फीवर सहित बेचैनी है सभी को गहन चिकित्सा में रखा गया है। हालांकि अस्पताल में एसी व कूलर नहीं होने से डॉक्टर भी परेशान दिखे।
कस्तूरबा विद्यालय में नामांकित एक सौ छात्रा में सोमवार को 40 छात्रा ही मौजूद थीं जिसमें 20 की हालत खराब है। बीमार छात्राओं में मशरक के अलावा सीमावर्ती प्रखंड की है जिसमें चिंता कुमारी, ब्यूटी कुमारी, रौशनी कुमारी, खुशी कुमारी अन्नी कुमारी, खुशबू खातून, नंदनी कुमारी, अनिशा कुमारी, मनीषा, संध्या कुमारी, अमृता कुमारी, ज्योति कुमारी, सोनाली कुमारी, खुशबू कुमारी, तबस्सुम खातून सहित अन्य बीमार हैं।

