लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं के घर तक मतदाता विवरण पर्ची पहुंचाने का कार्य भी शिक्षकों को दिया गया है। शिक्षक सुबह छह बजे से दोपहर 1:30 बजे तक स्कूल में रहते हैं और 1:30 बजे के बाद मतदाता विवरण पर्ची बांटने निकल जा रहे हैं। पटना में
एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिले के 3486 स्कूलों में मतदान केंद्र बनाया गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर पटना के स्कूलों में बनाए गए मदान
केंद्र पर स्कूलों के सभी कक्षाओं को खोलने का निर्देश दिया गया है ताकि मतदान करने पहुंचे मतदाता उन कक्षाओं का वेटिंग रूम के रूप में इस्तेमाल कर सके। स्कूलों में लगे फर्नीचर के साथ-साथ वहां पर पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था भी ठीक करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा दिया गया है।

