मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में विद्यालय तत्परता कार्यक्रम चहक के सफल संचालन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण में पहले दिन का प्रशिक्षण बीआरसी में दी गई। इसमें सभी विद्यालय के वर्ग 1 के नामित शिक्षकों ने भाग लिया। इसका शुभारंभ बीईओ निर्मला कुमारी ने किया।
इस चहक प्रशिक्षण में 62 शिक्षकों ने भाग लिया। लेकिन शिक्षकों को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखा गया। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों को बीईओ निर्मला कुमारी द्वारा सिर्फ उपस्थित दर्ज कराई गई। लेकिन शिक्षकों को मिलने वाली सुविधा के नाम पर खानापूर्ति की गई। प्रशिक्षण लेने आए शिक्षकों का कहना था कि सरकार द्वारा चहक प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों को भोजन, चाय, गुणवत्तापूर्ण स्टेशनरी सामान देना था। लेकिन सिर्फ नाश्ते में दो समोसा देकर बीईओ ने पल्ला झाड़ लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मैन्यू के तहत प्रति शिक्षक 120 रुपये व अन्य राशि भी विभाग द्वारा मुहैया कराई गया है।
इस बाबत बीईओ ने बताया कि विभाग द्वारा चाय और नाश्ता देने का प्रावधान है न कि भोजन देने का। जब इसकी जानकारी जिला संभाग प्रभारी राजीव कुमार से बातचीत किया तो बताया कि चहक प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी 62 प्रशिक्षकों के लिए 120 रुपये के दर से बीईओ के खाते में राशि भेजी गई है। जिसमें सभी को चाय और भोजन खिलाने का प्रावधान है। अगर बीईओ के द्वारा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों को भोजन नहीं कराया गया तो उसकी शिकायत वरीय अधिकारी से की जायेगी।

