पटना. बांकीपुर गर्ल्स स्कूल की महिला शिक्षिका मीडिया को बाइट देना महंगा पड़ गया है. दरअसल, शिक्षिका सीमा कुमारी ने 16 मई को मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बात करते हुए सीमा ने अपना दर्द बयां किया और कहा कि सुबह 6 बजे स्कूल पहुंचने में कितनी कठिनाई है यह सिर्फ हम महिलाएं ही जानती हैं. इस मामले के बाद शिक्षका को शो कॉज नोटिस दे दिया गया है और मई माह के सात दिनों के वेतन कटौती का आदेश भी दिया गया है. शिक्षक महिला पर कार्रवाई होने के बाद शिक्षक संघ में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
यह आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर दिया गया है. डीपीओ पटना ने इसको लेकर कार्रवाई भी कर दी है. इस बीच शिक्षा विभाग की कार्रवाई पर शिक्षक संघ भड़क गया है और कहा है कि यह आदेश अभिव्यक्ति की आजादी छीनने वाला है और इसका किसी को अधिकार नहीं है. शिक्षा विभाग तानाशाह हो गया है. अगर कार्रवाई वापस नहीं होती है तो संघ चुप नहीं बैठेगा.
उधर दूसरी तरफ निरीक्षण के दौरान स्कूलों से गायब मिले शिक्षकों पर कार्रवाई जारी है. केके पाठक की सख्ती ने राज्यभर के सरकारी स्कूलों में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के वेतन में कटौती कर बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, अब तक 32,828 शिक्षकों के वेतन में कटौती की बात सामने आई है, वहीं पिछले 10 महीनों के अंदर पटना राज्य के करीब 27 हजार शिक्षकों का वेतन काटा गया है. वेतन में कटौती में सबसे ज्यादा संख्या 3884 दरभंगा जिले के शिक्षकों की है वहीं दूसरे स्थान पर नालंदा है, जहां पर करीब 3 हजार शिक्षकों के वेतन में कटौती की गई है. सबसे कम शिवहर जिले में 57 शिक्षकों के वेतन काटे गए है. शिक्षा विभाग के जिलों से मिले यह आंकड़े 16 मई के है.