जागरण संवाददाता, भागलपुरः बीते शनिवार हुए आडियो वायरल मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने डीपीओ एमडीएम आनंद विजय और बीपीएम घनश्याम कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है। दरअसल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम आनंद विजय और नवगछिया प्रखंड के बीपीएम घनश्याम के बीच शनिवार को फोन काल से बात हुई थी। जिसमें डीपीओ आनंद विजय द्वारा नवगछिया प्रखंड के ब्लाक प्रोजेक्ट मैनेजर घनश्याम कुमार को कड़े शब्दों में भला बुरा कहते हुए कथित आडियो वायरल हुआ था। इस वायरल आडियो का क्लिप जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी मिला था। छुट्टी से लौटने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इस पर संज्ञान लेते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि पत्र मिलने के 24 घंटे के अंदर दोनों पदाधिकारी जवाब देंगे। स्पष्टीकरण नहीं देने पर आगे की कार्रवाई होगी। वहीं, दूसरी और अब घनश्याम कुमार का एक शिक्षक परिवार का स्क्रीनशट भी वायरल हो रहा है। जिसमें घनश्याम कुमार द्वारा लिखा गया है कि नवगछिया प्रखंड को एक सही अधिकारी मिला है। नवगछिया बीआरसी में कई दशकों से दलाल और माफिया का अड्डा था। जिसे डीपीओ सह बीईओ एमडीएम आनंद विजय द्वारा खत्म किया गया है। नवगछिया को ऐसे अधिकारी की जरूरत है। अब यह बात समझ में नहीं आ रही है कि वायरल आडियो में जहां दोनों के बीच तनातनी दिख रही थी। वहीं व्हाट्सएप ग्रुप में उनके लिए प्यार क्यों उमड़ रहा है।

