Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, May 31, 2024

Primary ka master Bihar: 80 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से मांगा स्पष्टीकरण

 भागलपुर, वरीय संवाददाता । जिले के 80 स्कूलों में संचालित आईसीटी लैब में छात्र-छात्राओं का साप्ताहिक आकलन-मूल्यांकन अगर मंगलवार तक नहीं हुआ तो प्रधानाध्यापक, कंप्यूटर शिक्षक और इंस्ट्रक्टर के वेतन से एक दिन की कटौती होगी। इस मामले में जिला शिक्षा विभाग ने जिले के इन 80 प्रधानाध्यापकों को शो कॉज जारी किया है।


सोमवार देर शाम डीपीओ ने जारी किया पत्र : इस बाबत सोमवार देर शाम डीपीओ (एसएसए) मो. जमाल मुस्तफा ने पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 201 आईसीटी लैब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में संचालित हैं। इनमें विभागीय निर्देश के बाद सिर्फ 121 स्कूलों ने ही छात्र-छात्राओं का साप्ताहिक असेसमेंट मूल्यांकन किया गया है। जबकि 80 स्कूलों ने इसको लेकर किसी तरह की रुचि नहीं ली। इन सभी 80 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही 24 घंटे में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर इन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रधानाध्यापकों से बच्चों के साप्ताहिक असेसमेंट मूल्यांकन में जिन कंप्यूटर शिक्षक या इंस्ट्रक्टरों ने



रुचि नहीं ली है। उनका नाम भी मांगा गया है। इसके बाद उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि हर मंगलवार को इन स्कूलों में बनी आईसीटी लैब में छात्र-छात्राओं का साप्ताहिक असेसमेंट मूल्यांकन कर विभाग को रिपोर्ट भेजनी है।

Primary ka master Bihar: 80 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से मांगा स्पष्टीकरण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link