बिहार के किशनगंज में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये दो दर्जन से अधिक शिक्षकों और कर्मियों के वेतन में कटौती की गई है। ये शिक्षक 14-20 मई के बीच बिना बताये स्कूल से ग़ायब थे। निरीक्षी पदाधिकारियों/कर्मियों द्वारा विद्यालय निरीक्षण के दौरान ये शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे।
जिन कर्मियों के वेतन में कटौती की गई है, उनमें शिक्षा सेवक और टोला सेवक (तालीमी मरकज़) के अलावा एक डाटा इंट्री ऑपरेटर भी शामिल हैं। ये कटौती किशनगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की तरफ से आदेश जारी कर की गई है।
ये शिक्षक ज़िले के अलग-अलग प्रखंडों में कार्यरत हैं। कोचाधामन प्रखंड से 7, किशनगंज से 5, टेढ़ागाछ से 7, ठाकुरगंज से 4 और पोठिया प्रखंड में पदस्थापित 3 टीचरों की सैलरी काटी गई है।
साथ ही संबंधित शिक्षकों/शिक्षा सेवकों और कर्मी को अपना स्पष्टीकरण ज़िला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में समर्पित करने का आदेश दिया गया है।
बताते चलें कि शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करते हैं। इसके लिये जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी सख़्त निर्देश दिया गया है।