जागरण संवाददाता, गया : वजीरगंज में इंदिरा गांधी बेसिक स्कूल पुरा में पढ़ने वाले छात्र मिहिर गुप्ता की मौत संदिग्ध परिस्थिति में आठ मई को हो गई थी। इसकी जांच में पुलिस प्रशासन के अधिकारी तक जुटे हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन के बयान अलग-अलग आए। वजीरगंज बीईओ की रिपोर्ट तो सबको चौंका दिया। शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी बीईओ के जांच रिपोर्ट से काफी नाराज हैं। डीईओ के पास जमा की जांच रिपोर्ट में बीईओ ने लिखा है कि छात्र विक्षिप्त था। जो कक्षा संचालन के वक्त विद्यालय से बाहर निकला। रास्ते के आभास नहीं होने की वजह वह रेलवे लाइन की और पैदल दो किमी तक चला गया। जहां किसी रेल के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई ।
जाने जांच रिपोर्ट का रहस्य: छात्र मिहिर की मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए जांच करने को डीएम ने डीईओ से कहा। वे विहार शिक्षा परियोजना के डीपीओ को जांच करने को बोले। वे वजीरगंज बीईओ को जांच करने को कहें। बीईओ ने जांच कर रिपोर्ट डीईओ को सौंपी। रिपोर्ट आने के बाद लोग हतप्रभ हैं। छात्र को विक्षिप्त बताने वाले बीईओ पर अधिकारी कार्रवाई करते हैं या बचाते हैं यह तो समय ही बताएगा।