Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, May 26, 2024

PRIMARY KA MASTER: गीष्मकालीन अवकाश में शिक्षक नहीं जा पाएंगे गोवा और मनाली

 बदायूं, ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षक इस बार घूमने नहीं जा पाएंगे, क्योंकि अफसरों के फरमान के चलते शिक्षकों के लिए मतगणना न होने तक मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं है। अफसरों का कहना है कि शिक्षकों की ड्यूटी मतगणना में लगायी जा सकती है।



परिषदीय स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 18 मई से घोषित हो चुका है। इसके बाद शिक्षकों ने गीष्मकालीन अवकाश में घूमने की प्लानिंग तैयार करना शुरू कर दी। किसी शिक्षक ने परिवार के साथ गोवा जाने का प्लान किया तो किसी ने मंसूरी, रामनगर और नैनीताल। लेकिन अफसरों के एक फरमान के बाद से शिक्षकों को अपने घूमने का प्लान कैसिंल करना पड़ रहा है। शासन के निर्देश पर विभागीय अफसरों ने जारी फरमान में कहा है कि चार जून के लिए मतगणना होने वाली है, ऐसे में किसी भी शिक्षक की मतणगना में ड्यूटी लगायी जा सकती है। शिक्षक बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकते हैं, अगर किसी शिक्षक द्वारा बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ा गया और अफसरों को जानकारी मिल गयी तो कार्रवाई की जा सकती है। डीएम की ओर से भी पूर्व में एक जारी आदेश में कहा गया था कि निर्वाचन कार्य संपन्न न होने तक अफसर एवं कोई भी कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। मतगणना को लेकर आगामी दिनों में ड्यूटी वितरण का कार्य शुरू हो जाएगा। मतगणना बदायूं किसान मंडी में संपन्न होगी। बतादें कि जिले के 2155 विद्यालयों में 5500 शिक्षक हैं जिनके घूमने पर विराम लग गया है।

PRIMARY KA MASTER: गीष्मकालीन अवकाश में शिक्षक नहीं जा पाएंगे गोवा और मनाली Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link