Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, May 26, 2024

primary ka master: परिषदीय शिक्षक रक्तदान करके जरुरतमंद लोगों की कर रहे मदद

 ऊंचाहार, । ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के शिक्षक एक ग्रुप बनाकर रक्तदान का अभियान चला रहे हैं। यह शिक्षक अब तक सैकड़ों लोगों को रक्तदान करके उनको जीवन दे चुके है। प्रयागराज के एक मरीज को मेदांता अस्पताल में जाकर रक्तदान किया गया है।



क्षेत्र के शिक्षक अतीस कुमार के एक रक्तदान महादान ग्रुप के सभी सदस्य सदैव आगे बढ़कर ज़रूरतमन्दों को नि:स्वार्थ भाव से ब्लड डोनेट करते हैं।


प्रयागराज के विनोद कन्नोजिया के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए मेदांता अस्पताल लखनऊ के डॉक्टरों ने ब्लड और प्लाज्मा तुरंत उपलब्ध करवाने के लिए कहा। इससे विनोद कन्नोजिया का जीवन बचाया जा सके। विनोद कन्नोजिया के परिवारजन राकेश चौधरी अतीसकुमार से परीचित थे। अतीस कुमार के रक्तदान महादान ग्रुप के सदस्य बेसिक शिक्षा के एसआरजी सुनील कुमार यादव और प्राथमिक विद्यालय सावापुर नेवादा के सहायक अध्यापक आलोक रमन दीक्षित ने ब्लड और प्लाज्मा डोनेट किया। इससे मेदांता अस्पताल में भर्ती विनोद कन्नोजिया का आपरेशन सफल हुआ।

primary ka master: परिषदीय शिक्षक रक्तदान करके जरुरतमंद लोगों की कर रहे मदद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link