फिर से होगा टीआरइ-3 के लिए आवेदन : तीसरे चरण की शिक्षक
बहाली (टीआरइ-3) के लिए छह- सात जून के बाद फिर से आवेदन लिये जायेंगे. हालांकि इस बार केवल उनको आवेदन देना होगा, जिनके पास गेस्ट शिक्षक का अनुभव है और वे वेटेज का लाभ लेना चाहते हैं. अन्य अभ्यर्थी जिन्होंने पहले आवेदन दिया है, उनको फिर से आवेदन देने की जरूरत नहीं है.
.jpg)
