पहले दिन राज्य के 80 हजार शिक्षकों की दर्ज हुई आनलाइन उपस्थिति
राज्य ब्यूरो, जागरण पटना: राज्य
के सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत करीब छह लाख शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का ट्रायल मंगलवार से शुरू हो गया। पहले दिन ई-शिक्षाकोय मोबाइल एप के माध्यम 80 हजार शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति दर्ज हुई। मोबाइल एप से उपस्थिति बनाने में शिक्षकों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए शिक्षा विभाग में परियोजना प्रबंधन इकाई गठित की गयी है। किसी शिक्षक को एप से हाजिरी बनाने में परेशानी हो रही है तो उन्हें तकनीकी सहायता विभाग के स्तर से उपलब्ध कराया जा रहा शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक अगले तीन महीने तक सभी विद्यालयों में शिक्षकों की आनलाइन के साथ-साथ स्कूल पंजी पर भी उपस्थिति बनेगी। ताकि, किसी शिक्षक को उपस्थिति दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हो। विभाग की इस नई व्यवस्था से विद्यालयों में शत-प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। यह व्यवस्था सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लागू की गई है। मोबाइल एप से शिक्षकों की उपस्थिति उनके फोटो के साथ दर्ज हो रही है। इनमें प्रधानाध्यापक भी शामिल हैं।
विभाग के अपर मुख्य सचिव डा.एस. सिद्धार्थ के निर्देश के अनुसार शिक्षकों को मोबाइल एप से आनलाइन उपस्थिति का ट्रायल 30 जून तक चलेगा। उसके बाद एक जुलाई से पूरी तरह से मोबाइल एप से आनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था होगी।
सरकारी विद्यालयों के छात्रों की भी बनेगी आनलाइन उपस्थिति
राज्य ब्यूरो, जागरण पटना : शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में छात्र-छ छात्र-छात्राओं की भी आनलाइन उपस्थिति मोबाइल एप के माध्यम से दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। यह व्यवस्था भी जल्द लागू होगी। छात्र-छात्राओं की आनलाइन उपस्थिति के लिए प्रत्येक विद्यालय को टैब उपलब्ध कराए जाएंगे। शिक्षा विभाग के मुताबिक छात्र-छात्राओं की आनलाइन उपस्थिति के लिए ई-शिक्षाकोष एप पर ही तकनीकी व्यवस्था की गई है।
.jpg)
