Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, June 26, 2024

बिहार में सभी शिक्षक आज से एप पर बनाएंगे हाजिरी

 बिहार में सभी शिक्षक आज से एप पर बनाएंगे हाजिरी 

पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के तकरीबन 78 हजार सरकारी स्कूलों के करीब 5 लाख शिक्षक और प्रधानाध्यापक मंगलवार से ई-शिक्षा कोष मोबाइल एप से हाजिरी बनाएंगे। इन्हें दो बार हाजिरी बनानी होगी। एकबार स्कूल आने पर और दूसरी बार स्कूल से जाते समय। मोबाइल एप पर हाजिरी बनते ही इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भी प्राप्त होगी। हालांकि, अगले कुछ दिनों तक मोबाइल एप पर ऑनलाइन के साथ-साथ भौतिक रूप से (रजिस्टर पर भी) शिक्षक- प्रधानाध्यापक अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। ताकि, किसी शिक्षक को शुरुआत में ऑनलाइन हाजिरी बनाने में तकनीकी दिक्कत आ रही हो तो उपस्थिति पंजी में उनकी हाजिरी दर्ज रहे। पर, आगे सिर्फ मोबाइल एप के माध्यम से ही हाजिरी बनाने की व्यवस्था रहेगी।



शिक्षा विभाग ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने की इस नयी व्यवस्था को लेकर तैयारी पूरी कर चुका है। वहीं, विभाग के आदेश पर सभी जिला और प्रखंड स्तर पर भी दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। ई-शिक्षा कोष मोबाइल एप से कैसे हाजिरी बनेगी, इसको लेकर भी हर जरूरी तकनीकी जानकारी वीडियो क्लिप आदि के माध्यम से शिक्षकों को दी गयी है। ताकि, किसी को भी मोबाइल एप से हाजिरी बनाने में दिक्कत नहीं आये।


स्कूल के 500 मीटर में ही दर्ज होगी हाजिरीः विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि इस व्यवस्था के तहत शिक्षक और प्रधानाध्यापक गूगल प्ले स्टोर से ई-शिक्षाकोष एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करेंगे। सभी शिक्षक अपनी आईडी से एप पर लॉग इन करेंगे। जिन शिक्षकों के पास पूर्व से शिक्षक आईडी उपलब्ध नहीं है अथवा भूल गये हैं, वो अपने प्रधानाध्यापक से संपर्क कर इसे प्राप्त कर सकते हैं। ई- शिक्षाकोष ऐप में लॉग-इन करने के बाद डैसबोर्ड पर अंकित 'मार्क अटेंडेंस' बटन को क्लिक करेंगे। स्कूल के 500 मीटर के दायरे में ही यह ऐप क काम करेगा। आते समय 'स्कूल इन' और जाते समय 'स्कूल आउट' बटन को शिक्षक-प्रधानाध्यापक क्लिक करेंगे। बटन क्लिक करने के बाद ह शिक्षक को फोटो के साथ समय भी पू अंकित हो जाएगा।

बिहार में सभी शिक्षक आज से एप पर बनाएंगे हाजिरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link