Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, June 1, 2024

Bihar news: नशे में बीडीओ ने उत्पाद विभाग की दारोगा व सिपाही को कार से रौंदा

 भभुआ (कैमूर). चैनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) चंद्रभूषण गुप्ता गुरुवार की रात 10:30 बजे शराब के नशे में कार से चैनपुर से भभुआ आ रहे थे. इसी दौरान केंवा नहर के पास शराब जांच कर रहे उत्पाद विभाग की दारोगा व सिपाही को रौंद दिया, जिसमें दारोगा लवली कुमारी व सिपाही आरती कुमारी जख्मी हो गयी. दोनों को धक्का मारने के बाद बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता कार लेकर भागने लगे, लेकिन कार बंद



हो जाने के कारण ड्यूटी में तैनात उत्पाद विभाग के अन्य पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. गंभीर रूप से जख्मी दारोगा लवली कुमारी व सिपाही आरती कुमारी का इलाज बनारस हायर सेंटर में चल रहा है. वहीं, घटनास्थल पर पकड़े गये बीडीओ को उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मियों ने चैनपुर थाना को सौंप दिया. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. वे शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे. इधर, चैनपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता को एक्साइज कोर्ट प्रथम अनिल कुमार ठाकुर की अदालत ने 50 हजार रुपये के दो मुचलके पर जमानत दे दी. एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि नशे में निजी कार से उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मियों को धक्का मारा गया है

Bihar news: नशे में बीडीओ ने उत्पाद विभाग की दारोगा व सिपाही को कार से रौंदा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link