जिले में पड़ रही भीषण गरमी के बीच सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में पठन पाठन को आ जून तक स्थगित कर दिया गया है. इस बीच विभागीय कार्य हेतु शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. इधर इनके लिये भी विभाग द्वारा राहत देते हुये समय में परिवर्तन किया गया है. डीइओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में विद्यालय सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खुले रहेंगे. डीइओ ने बताया कि मामले में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित प्रारम्भिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को सूचित कर दिया गया है. डीइओ ने बताया कि केवल सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर इ-शिक्षा कोष पर नामांकन की इंट्री, मिशन दक्ष, विशेष परीक्षा, सप्ताहिक परीक्षा, मासिक परीक्षा की कॉपियों की जांच, बीबॉस के नामांकन, आधार कार्ड बनवाने, विद्यालयों में चल रहे असैनिक
कार्यों का अनुश्रवण करते हुए शौचालय एवं पानी की व्यवस्था को दूरुस्त कराने आदि कार्यों के साथ विद्यालयी सभी अभिलेखों यथा नामांकन पंजी, रोकड़ पंजी आदि का निराकरण करेगे. इसके साथ ही वे 12 बजे से वीसी नोड के माध्यम से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंम में सभी प्रधानाध्यापक आवश्यक रूप से भाग लेंगे.

