बांका, निज प्रतिनिधि। अब सीएम व डीएम की तर्ज पर शिक्षा विभाग की भी जनता दरबार लगाएगी। ये जनता दरबार जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक हर दिन लगेगी। जहां शिक्षकों से लेकर छात्रों तक की फरियाद सुनी जाएगी। ये फरमान राज्य मुख्यालय की ओर से जारी की गई है। जिस पर अमल नहीं करने वाले संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी नियमित जनता दरबार लगायेंगे। इसके तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ कार्य अवधी के दिन अपने कार्यालय वेश्म में तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड संसाधन केंद, बीआरसी में प्रतिदिन जनता दरबार लगायेंगे। जहां शिक्षकों व छात्रों के अलावे छात्रों के अभिभावकों की भी शिकायतें प्रमुखता से सुनी जायेगी। जिसका त्वरीत निष्पादन भी नियत समय पर किया जायेगा। इसको लेकर राज्य मुख्यालय से जारी किये गये फरमान के मुताबिक बीआरसी स्तर पर निपटने वाले मामलों को हर हाल में बीइओ को निपटारा करना होगा। इस स्तर के मामलों को बेवजह जिला मुख्यालय भेजे जाने पर संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी। बीइओ वैसे मामले ही डीइओ कार्यालय के हवाले करेंगे जिसका समाधान प्रखंड स्तर पर होने की कोई गुंजाइस नहीं है। यही नहीं इन मामलों की सीधे मॉनिटरिंग डीएम स्तर से भी की जायेगी।
बीआरपी की भी ली जाएगी मददः
शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए बीआरपी की भी मदद ली जायेगी। शिकायत से जुड़े आवेदन लेने के साथ ही समाधान की जिम्मेदारी दी गई है। जिसकी जानकारी वे संबंधित पदाधिकारियों को भी देंगे।

