Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, June 19, 2024

Bihar news: प्रशिक्षण नहीं लिया तो रुकेगा इंक्रीमेंट

 भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर समेत सूबे के सभी जिले में 30 जून तक प्रशिक्षण नहीं लेने वाले शिक्षकों को इंक्रीमेंट का लाभ नहीं मिलेगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है। इसके बाद से ही अलग-अलग प्रशिक्षण लेने के लिए प्राथमिक समेत प्लस टू स्कूल के शिक्षकों में भी होड़ मच गई है।



जिला शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार अबतक भागलपुर जिले में महज 60 प्रतिशत शिक्षकों ने ही प्रशिक्षण लिया है, जबकि 40 प्रतिशत के करीब शिक्षक अभी भी प्रशिक्षण पाने की आस में बैठे हैं। इस बाबत जिला शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान की ओर से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रशिक्षण नहीं लेने वाले शिक्षकों की सूची विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। ई-शिक्षा कोष पोर्टल के अनुसार जिले में कुल 15269 के करीब शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें बीपीएससी के दोनों चरणों के शिक्षक भी शामिल हैं। शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार 9649 प्राथमिक शिक्षकों में अब तक करीब आधे यानि 4500 प्राथमिक शिक्षकों ने ही प्रशिक्षण लिया है, जबकि माध्यमिक शिक्षकों में अभी तक सिर्फ विज्ञान के शिक्षकों को ही प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा जिले के 285 प्लस-2 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों में से 260 ने ही प्रशिक्षण लिया है। जबकि 25 अभी भी प्रशिक्षण के इंतजार में हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण नहीं लिये शिक्षकों की सूची भेजे जाने के बाद शेष शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू कराए जाने की योजना है

शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद प्रशिक्षण लेने के लिए प्राथमिक शिक्षकों में मची होड़


■ जिले में कुल 15269 शिक्षक इनमें 9649 प्राथमिक शिक्षकों को लेना है प्रशिक्षण

Bihar news: प्रशिक्षण नहीं लिया तो रुकेगा इंक्रीमेंट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link