Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, June 1, 2024

Primary ka master Bihar: शिक्षा सेवक को हटाना एचएम को पड़ा महंगा, होगी कार्रवाई

 प्राथमिक मकतब खोजूचक सोनपुरा, सिमरी बख्तियारपुर की प्रधानाध्यापिका नुजहत खातून के विरुद्ध कार्रवाई करने के संबंध में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने पंचायत सचिव सह सचिव पंचायत नियोजन इकाई सोनपुरा को पत्र जारी किया है। इस संबंध में कहा गया है कि उच्च न्यायालय पटना के एमजीसी बीबी मुमताज बेगम बनाम राज्य सरकार मामले में 28 नवंबर 23 को पारित न्यायादेश के अनुपालन के लिए संयुक्त सचिव सह निदेशक जन शिक्षा, अपर सचिव सह निदेशक जन शिक्षा एवं कार्यालय द्वारा बार-बार अनुपालन करने हेतु निर्देश दिया गया। प्रधानाध्यापिका के द्वारा उच्च न्यायालय पटना के पारित न्यायादेश एवं विभागीय निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया। इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा गया है की प्राथमिक मकतब खोजूचक सोनपुरा सिमरी बख्तियारपुर के प्रधानाध्यापिका नुजहत खातून के विरुद्ध नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जाएं।



प्रधानाध्यापिका ने हटा दिया था

मुमताज बेगम उक्त विद्यालय

में शिक्षा सेवक के रूप में

कार्यरत थी जिसे

प्रधानाध्यापिका द्वारा हटा दिया

गया। मामला उच्च न्यायालय

पहुंचा जहां मुमताज बेगम के

पक्ष में निर्णय दिया गया। ऐसे

में प्रधानाध्यापिका को

मुमताज बेगम का योगदान

करवाना चाहिए, लेकिन उन्होंने

मुमताज बेगम को योगदान

नहीं करने दिया। तबसे लगातार

राज्य मुख्यालय और जिला

कार्यालय द्वारा बार बार

पत्राचार के बावजूद नियोजन

इकाई द्वारा प्रधानाध्यापिका पर

कार्रवाई के

लिए लिखा जा@pk

रहा है बावजूद अब तक

कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Primary ka master Bihar: शिक्षा सेवक को हटाना एचएम को पड़ा महंगा, होगी कार्रवाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link