Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, July 23, 2024

बजट 2024: क्या सस्ता-क्या महंगा... कपड़े, जूते और सोने के गिर गए दाम, नोट कर लीजिए पूरी लिस्ट

 इस बजट में सरकार ने रोजगार सृजन, कौशल विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने और अगली पीढ़ी के लिए सुधारों पर जोर दिया है। वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार का लक्ष्य इन क्षेत्रों में तेजी से विकास कर विकसित भारत के सपने को पूरा करना है। इसके साथ ही हर सेक्टर के लिए बड़े ऐलान किए गए। 



नई दिल्ली: इंतजार की घड़ियां खत्म... मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट का पिटारा खुल चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का बजट रोजगार, कौशल विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित 9 प्राथमिकताओं पर फोकस करेगा। बजट भाषण के दौरान रोजगार से जुड़े कई अहम ऐलान किए गए। वहीं, बजट में इनकम टैक्स स्लैब में छूट देकर मध्यम वर्ग का दिल जीतने की कोशिश की गई है। इसके अलावा सबसे बड़े ऐलान के तहत कई जरूरी चीजों को सस्ता करने की भी घोषणा कर दी गई है।


अपनी बजट स्पीच में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ा ऐलान कैंसर की दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने का किया। कैंसर मरीजों को राहत देते हुए तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है। वहीं, सिगरेट इस बार भी महंगी कर दी गई है। आइए जानते हैं कि बजट में किन चीजों को सस्ता और किन्हें महंगा कर दिया गया है। 














बजट 2024: क्या सस्ता-क्या महंगा... कपड़े, जूते और सोने के गिर गए दाम, नोट कर लीजिए पूरी लिस्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link