पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन में उनकी सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की कमेटी की रिपोर्ट अगस्त के प्रथम सप्ताह या 10 अगस्त तक आ जाएगी। शुक्रवार को वे विधान परिषद में भाजपा के नवल किशोर यादव के प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार महिला और दिव्यांग शिक्षकों को स्थानांतरण में प्राथमिकता देगी। अन्य शिक्षकों को भी उनकी सुविधा के आधार पर स्कूलों में पदस्थापित और स्थानांतरित किया जाएगा। आपत्ति का भी समाधान निकाला जाएगा।
■ मंत्री बोले, शिक्षकों की सुविधा का रहेगा ख्याल ■ अनुकंपा के लंबित मामले का भी होगा निबटारा
उन्होंने कहा, अधिकतर शिक्षकों को तो उनकी सुविधा के अनुसार ही स्कूल आवंटित हो जाएंगे। इस दौरान जदयू के संजीव कुमार सिंह और भाकपा के संजय कुमार सिंह ने भी शिक्षकों को सुविधा के अनुसार स्थानांतरित करने का आग्रह किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अनुकंपा के लंबित मामले का निबटारा जल्द होगा। आवश्यकतानुसार नए पद सृजित भी किए जाएंगे। वे भाकपा के संजय कुमार सिंह के अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।