पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। समग्र शिक्षा के लिये 8550 करोड़, जबकि सड़क व पुलों के निर्माण पर 2098 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1000 करोड़ और मध्याह्न भोजन के लिये 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। विधानसभा ने राज्य सरकार को 47512 करोड़ खर्च करने की अनुमति दे दी है। गुरुवार को सदन ने प्रथम अनुपूरक और विनियोग विधेयक को
ध्वनि मत से पारित कर दिया। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि विकास को गति देने के लिये सरकार को राशि की जरूरत है। यह राशि कर्मचारियों के वेतन,
हजार 98 करोड़ सड़क- 02 पुलों के निर्माण के लिए
मध्याह्न भोजन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, स्मार्ट सिटी मिशन, राष्ट्रीय पोषाहार, आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा में मानव संसाधन और पटना मेट्रो रेल परियोजना पर खर्च की जाएगी। मंत्री ने बताया कि 47512 करोड़ के प्रथम अनुपूरक बजट में वार्षिक स्कीम मद में 25551 करोड़ जबकि स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 21954 करोड़ खर्च किये जाएंगे। इस अनुपूरक बजट में शिक्षा के लिये सबसे अधिक दस हजार करोड़ का प्रावधान है।

