पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित परीक्षा में इस साल इंटरमीडिएट उत्तीर्ण लड़कियों को जल्द ही 25 हजार की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी चल रही है।
पहले चरण में इस मद में 400 करोड़ जारी होने की उम्मीद है। इससे एक लाख 60 हजार लड़कियों के खाते में राशि का भुगतान हो सकेगा। शेष को भुगतान के लिए भी विभाग प्रयासरत है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटर उत्तीर्ण सभी अविवाहित लड़कियों को राज्य सरकार 25 हजार की प्रोत्साहन राशि देती है। @

