Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, July 27, 2024

Bihar news: चूहा मिलने पर मांगा स्पष्टीकरण

 करगहर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की सहुआड़ उर्दू प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को एमडीएम की सब्जी में चूहा मिलने के मामले में डीपीएम अविनाश कुमार ने प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगी है। इसकी जानकारी प्रखंड एमडीएम प्रभारी अरविंद कुमार ने दी।



बताया कि सरकार द्वारा केंद्रीय रसोई घर के माध्यम से प्रखंड की 40 विद्यालयों में एमडीएम की आपूर्ति की जा रही है। जिसमें उर्दू प्राथमिक विद्यालय सहुआड़ भी शामिल है। उर्दू प्राथमिक विद्यालय सहुआड़ में मंगलवार को एमडीएम की सब्जी में चूहा मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। विद्यालय पहुंचे डीपीएम ने जांच




की। पूछताछ के दौरान प्रभारी एचएम ने बताया कि विद्यालय में 38 छात्र उपस्थित थे। छात्रों को एमडीएम उपलब्ध कराया गया था। बताया भोजन को चखकर व जांच कर रसोई घर के कर्मियों की दैनिक भोजन आपूर्ति पंजी पर हस्ताक्षर बनाया गया। इस दौरान


38 में से 20 छात्रों को खाना खिलाया गया। अन्य को खाना खिलाने के दौरान सब्जी में चूहा दिखा। इसकी जानकारी विभागीय पदाधिकारी को दी। जांच में पहुंचे डीपीएम ने पाया कि सब्जी में मिला चूहा का शरीर झुलसा नहीं है। उसके शरीर से उबालने की नहीं बल्कि सड़न की दुर्गंध आ रही थी। अभिभावकों से पूछताछ की। एक अभिभावक ने बताया कि केंद्रीय रसोई घर के माध्यम से जबसे प्रखंड में भोजन आपूर्ति हो रही है। तब से विद्यालय के एचएम व रसोई घर के कर्मियों के बीच तनाव की स्थिति है। बताया कि मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Bihar news: चूहा मिलने पर मांगा स्पष्टीकरण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link