Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, July 22, 2024

Bihar news: आनलाइन अटेंडेंस नहीं बनाया तो पोर्टल से हटेगा डाटाबेस

 जागरण संवाददाता, भागलपुर : राज्य भर के शिक्षकों जून से शिक्षा कोष का 25 पर अटेंडेंस आनलाइन बनाया जा रहा है। अब इसका एक महीना पूरा होने वाला है। इसके बावजूद 19 जुलाई की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 870 ऐसे शिक्षक हैं जो आनलाइन अटेंडेंस नहीं बना रहे हैं। 



राजभर में ऐसे शिक्षकों की संख्या लगभग 30000 हैं। इसे देखते विभाग ने इस पर संज्ञान लिया है। अब इसकी खोजबीन शुरू की गई है कि आखिर किस कारण से शिक्षक आनलाइन अटेंडेंस नहीं बना रहे हैं। इसे लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के एमआइएस ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है। उसमें उन्हें निर्देशित किया गया है कि 24 जुलाई तक इन शिक्षकों की उपस्थिति शिक्षा कोष एप पर दर्ज करवाई जाए। नहीं तो इन शिक्षकों का डाटाबेस ई-शिक्षा पोर्टल से ही हटा दिया जाएगा। इसके बाद भविष्य में इन शिक्षकों द्वारा आपत्ति दर्ज करने पर उसकी सारी जवाबदेही


जिला शिक्षा पदाधिकारी को होगी। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि एमआइएस प्रभारी और सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कौन से शिक्षक किस कारण से अटेंडेंस नहीं बना रहे हैं, उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए। ताकि वास्तविक स्थिति का पता चल सके।

Bihar news: आनलाइन अटेंडेंस नहीं बनाया तो पोर्टल से हटेगा डाटाबेस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link