डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद पदस्थापन की तैयारी
PATNA (19 July): बिहार में पहली सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को तैयारी करने का निर्देश दिया है. अगस्त के पहले सप्ताह से शिक्षकों के पदस्थापन की कार्रवाई शुरू होगी. इससे पहले शिक्षकों के अभिलेखों के सत्यापन (काउंसलिंग) की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. पदस्थापन करने वाले सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षक बन जाएंगे. उसी दिन से वे राज्यकर्मी भी बन जाएंगे. उनकी वरीयता नवपदस्थापित स्कूल में योगदान की तिथि आधार पर तय होगी
तैयारी संग आने का निर्देश
काउंसिलिंग में शिक्षकों को तैयारी के साथ आने का निर्देश शिक्षा विभाग ने'
एक अगस्त से शुरू हो रही काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल होने हेतु आवश्यक तैयारी के साथ आने का निर्देश दिया है. प्रत्येक विद्यालय के कार्यरत बल के सापेक्ष एक तिहाई शिक्षक अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में अपने अभिलेखों के सत्यापन कराने के लिए आएंगे. तीन दिन बाद दूसरे शिक्षक अभ्यर्थी आएंगे. काउंसिलिंग में मूल जाति प्रमाण पत्र, मूल दिव्यांग प्रमाण पत्र, मूल आधार कार्ड, नियोजन पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र, स्नातक प्रमाण पत्र, स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र, डीईएलएड बीएड प्रमाण पत्र, दक्षता-बीटीईटी-एसटीईटी-सीटीईटी प्रमाणपत्र साथ लाना आवश्यक है. बता दें कि सक्षमता परीक्षा में 1,87,8 18 नियोजित शिक्षक पास हुए हैं. इनमें 11वीं-12वीं के 5,313, नौवीं-10वीं कक्षा के 20,354, छठी से आठवीं कक्षा के 22,941 एवं पहली से पांचवीं कक्षा के 1,39,010 शिक्षक शामिल हैं.

