पटना | सरकारी स्कूलों में किताबों के साथ एफएलएन व एलईपी किट से बच्चों को पढ़ाना होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 80 प्रतिशत किट जिले के स्कूलों को उपलब्ध करा दिया गया है। जुलाई में शत प्रतिशत किट उपलब्ध करा दिया जाएगा। किट से बच्चों को विषय की जानकारी रोज देनी होगी। यदि ऐसा नहीं होता है तो उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि किट में माध्यम से शिक्षक विषय की वस्तु कि जानकारी बच्चों को कैसे देंगे इसका प्रशिक्षण उनको दिया चुका है। @

