पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के पहले दिन चार मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए हैं। चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में अपर समाहर्ता रवि राकेश ने बताया कि मिलिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी परीक्षा केंद्र से तीन और राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मरियम नगर परीक्षा केंद्र से एक नकली परीक्षार्थी को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से परीक्षार्थी राजीव कुमार की जगह संतोष कुमार, राहुल कुमार की जगह रवि रंजन कुमार और संजीव कुमार की जगह सुबोध कुमार को परीक्षा देते केंद्र से ही गिरफ्तार किया
■ 5329 परीक्षार्थी परीक्षा में रहे उपस्थित, 2411 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित ■ बीपीएससी से केंद्रों पर हो रही है परीक्षा डीएम व एसपी ने लेते रहे जायजा
गया है। उधर राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मरियम नगर परीक्षा केंद्र से राहुल कुमार की जगह रोहित यादव को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई तब हुई जब केंद्र पर परीक्षार्थी के फोटो से उनका चेहरा मिलान किया गया और अन्य पेपर भी सत्यापन किए गए। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। @pky