महाराजगंज, एस। प्रखंड के जिगरावा पंचायत के जिगरवा धोबलिया के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह इंटर कॉलेज में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों की तालाबंदी के बाद शुक्रवार को मामले जांच करने बीईओ राज किशोर उपाध्याय पहुंचे थे।
बीईओ ने अध्यक्ष माया देवी व सचिव पूनम देवी, हेडमास्टर नंदकिशोर मांझी, मुखिया अखिलेश कुमार प्रसाद व ग्रमीणों से पूरे मामले पर बातचीत किया। बीईओ ने बताया कि विद्यालय में अनियमितता पाई गई है। जिसमें सुधार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने
जांच के दौरान लोगों ने शिक्षकों के शिक्षण कार्य में कमी बताया
बताया कि जांच के दौरान लोगों ने शिक्षकों के शिक्षण कार्य में कमी बताया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक का स्थानांतरण करने की मांग की गई है। इंटर विज्ञान व कला के नामांकन में अधिक शुल्क लिया गया है। नामांकन रशीद बच्चों को नहीं दिया जाता है। चखना रजिस्टर नहीं होने सहित कमियां उजागर हुई है। जिसे सुधार करने का निर्देश दिया गया है।