गोपालगंज/पंचदेवरी। बच्चों का डाटा ई-शिक्षा कोष पर अपलोड करने की गति धीमी होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए आठ प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है।
जारी पत्र में बताया गया है कि बरौली, भोरे, गोपालगंज, कटेया, मांझा, सिधवलिया, थावे व विजयीपुर प्रखंडों में डाटा एंट्री का काम सबसे धीमा है । 50 फ़ीसदी से भी कम इन प्रखंडों में छात्र छात्राओं की डाटा एंट्री कराई गई है। डीईओ ने पत्र जारी करते हुए अभिलंब कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है।