छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षक नेता आनन्द पुष्कर ने शिक्षा विभाग के एसीएस को पत्र भेजकर अधिसूचना की तिथि से निकाय शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की है।
शिक्षक नेता ने पत्र में कहा है कि बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस तरह स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन करने, उनका रिजल्ट प्रकाशित होने काफी विलम्ब हुआ। @pky