छपरा. शिक्षक नेता व पूर्व प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने स्थानीय निकाय के सभी शिक्षकों को अधिसूचना जारी होने की तिथि से विशिष्ट शिक्षक के रूप में राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने
अधिसूचना की तिथि 26 दिसंबर के प्रभाव से सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राज्य कर्मी का दर्जा मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसे पूर्णता तक पहुंचाने वाली टीम बधाई की पात्र है. परंतु सक्षमता-1 पास होने के काफी समय बाद काउंसलिंग एवं विद्यालय पदस्थापन का कार्यक्रम जारी किया गया है. जबकि सक्षमता-2 हुआ भी नहीं है. इससे शिक्षकों की चिंता बढ़ी है. वहीं समग्र रूप से विशिष्ट शिक्षक के मार्ग में अवरोध उत्पन्न हो गया है. उन्होंने याद दिलाया है कि मुख्यमंत्री ने घोषणा किया था कि सभी शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा.

