Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, July 20, 2024

17 शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी, स्पष्टीकरण


सिटी रिपोर्टर | भभुआ

कैमूर में बीपीएससी परीक्षा पास कर शिक्षक बने 17 शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी मिली है। इन शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा निर्गत दिशा निर्देश एवं विभागीय आदेश के आलोक में इन शिक्षिकाओं ने विस्तृत विवरणी छुपाते हुए नियुक्ति प्राप्त किया है। समीक्षा के बाद कई त्रुटियां पाई गई हैं। स्पष्टीकरण के बिंदुओं पर 24 घंटे के अंदर पूर्ण साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण जिला शिक्षा कार्यालय में समर्पित करने को कहा गया है। अन्यथा यह समझ जाएगा कि आपको कुछ नहीं कहना है। इसके



आधार पर सेवा समाप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसकी जवाबदेही इन शिक्षकों की होगी। बिहार लोक सेवा आयोग पटना से जारी निर्देश के आलोक में साक्ष्य छुपा कर नियुक्ति प्राप्त का प्राप्त करने वाली 17 महिला शिक्षिकाओं को नोटिस जारी किया गया है। स्पष्टीकरण का बिंदु निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार पटना के निर्गत आदेश के आलोक में सीटेट में 60% से कम है। बता दें कि नियुक्ति के दौरान दिए गए प्रमाण पत्रों की जांच विभाग द्वारा की जा रही है। विभागीय निर्देश के आलोक में बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों में त्रुटि पाई जा रही है, उनके विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। @pky

17 शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी, स्पष्टीकरण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link