मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सामाजिक विज्ञान की पाठ्य पुस्तकों में बदलाव की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर एनसीईआरटी शिक्षकों से सुझाव भी लेगा। इसके लिए शिक्षकों का छह माह का कोर्स होगा। कक्षा एक से दसवीं तक की पुस्तकों में बदलाव की तैयारी है। शिक्षक बदलाव के अनुसार असाइनमेंट और प्रश्नपत्र विकसित करेंगे। एनसीईआरटी ने कहा है कि स्कूल के साथ कॉलेज के शिक्षक भी इसमें शामिल होंगे। सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तकों और अन्य
पाठ्यचर्या सामग्रियों के विकास पर यह कोर्स होगा ताकि बदलाव अनुसार छात्रों को भी सही ढंग से पढ़ाई कराई जा सके। एनसीईआरटी ने यह कोर्स स्कूल की गतिविधियों को पेशेवर बनाने के लिए किया है। सामाजिक विज्ञान में कक्षावार राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा, मॉडल पाठ्यक्रम, पाठ्यपुस्तकें और अन्य पाठ्यचर्या सामग्री विकसित करना है। शिक्षकों को इसके लिए कुल क्रेडिट 20 अंक का मिलेगा। कार्यक्रम अवधि के दौरान प्रतिभागी असाइनमेंट जमा करेंगे।

