पटना, वरीय संवादाता। तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के पहले दिन शुक्रवार को आठ फर्जी अभ्यर्थियों को अलग-अलग जिलों से पकड़ा गया।
सबसे अधिक पूर्णिया जिले से चार, पटना से दो, दरभंगा और मुजफ्फरपुर से क्रमशः एक-एक अभ्यर्थी पकड़े गए। इन्हें आयोग के पूर्व के डेटा के वैज्ञानिक विश्लेषण के जरिए पकड़ा गया। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए अभ्यर्थी पूर्व में भी नाम बदलकर परीक्षा में शामिल हुए
थे। यदि कोई फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान जांच से बच गया है तो आयोग के पास मौजूद पुराने और वर्तमान डेटा का मिलान कर उनकी पहचान की कोशिश की जाएगी।
इसमें पकड़े जाने वाले अभ्यर्थियों से पहले आयोग कार्यालय में पूछताछ होगी। The Bihar Teachers
सबसे अधिक पूर्णिया से चार, पटना से दो धराये पकड़े गए अभ्यर्थियों पर दर्ज होगा मुकदमा

