Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, July 20, 2024

Bihar news: जीएस और गणित के सवालों ने उलझाया परीक्षार्थी बोले- कुछ हो, रिजल्ट आ जाए

 बीपीएससी की ओर से आयोजित तीसरे फेज की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-3.0) शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले दिन एक शिफ्ट में माध्यमिक शिक्षक के लिए परीक्षा हुई।



 इसमें जीएस और गणित के सवाल उलझाऊ थे, जिससे अभ्यर्थी परेशान दिखे। हालांकि, उनकी ज्यादा चिंता इस बात को लेकर थी कि इस बार पूरी परीक्षा ठीक से हो और रिजल्ट आ जाए। एलएस कॉलेज से परीक्षा देकर निकले अभिमन्यु का कहना था कि पिछली बार पेपर ठीक था। लेकिन, परीक्षा ही रद्द हो गई। यदि रिजल्ट आ गया रहता, तो अब तक चौथे चरण की परीक्षा होती। ऐसे में इस बार परीक्षा ठीक से हो जाए और रिजल्ट भी जारी हो। विद्या बिहार स्कूल से परीक्षा देकर निकली यूपी की दिव्यांकिता ने बताया कि जीएस में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के प्रश्न आए थे। वहीं, गणित के प्रश्न भी मॉडरेट किए हुए थे, जिससे हल करने में थोड़ी दिक्कत हुई। बताया कि कुल 150 प्रश्न आए थे। शुक्रवार को शहर के 28 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। करीब 16 हजार अभ्यर्थी इन केंद्रों पर आवंटित थे। सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा संचालित हुई।

Bihar news: जीएस और गणित के सवालों ने उलझाया परीक्षार्थी बोले- कुछ हो, रिजल्ट आ जाए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link