Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, July 20, 2024

Bihar news: एचएम के निलंबन की वापसी पर तालाबंदी


अरेराज, निज संवाददाता। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़ा अरेराज के एचएम के निलंबन की कार्रवाई को वापस लेने को लेकर ढाई तीन सौ छात्रों व ग्रामीणों ने गुरुवार को विद्यालय में तालाबंदी कर पठन पाठन को ठप करदिया।



निलंबित एचएम को निर्दोष करार देते हुए उनके निलंबन की कार्रवाई को वापस लेने को लेकर ग्रामीण व छात्र अपने आक्रोश का इजहार घंटों करते रहे। जबतक एचएम मुकेश कुमार वर्मा का निलंबन निरस्त नहीं तब तक विद्यालय बन्द रहेगा क़ी आवाज उठती रही। तालाबंदी व पठन पाठन प्रभावित होने की सूचना मिलने


के बाद बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित, बीइओ सुधा कुमारी व थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र के घटना स्थल पर पहुंचने व काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। उल्लेखनीय है कि पिछले बैगलेस डे शनिवार को विद्यालय परिसर में बारात ठहरने व नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति की घटना को लेकर प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा एचएम मुकेश कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। बीडीओ व बीइओ अरेराज ने बताया कि ग्रामीणों संग वार्ता के बाद विद्यालय का संचालन आरम्भ हो गया। सभी शिक्षक अपने अपने वर्ग कक्ष में वर्ग संचालन किया।

Bihar news: एचएम के निलंबन की वापसी पर तालाबंदी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link