अरेराज, निज संवाददाता। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़ा अरेराज के एचएम के निलंबन की कार्रवाई को वापस लेने को लेकर ढाई तीन सौ छात्रों व ग्रामीणों ने गुरुवार को विद्यालय में तालाबंदी कर पठन पाठन को ठप करदिया।
निलंबित एचएम को निर्दोष करार देते हुए उनके निलंबन की कार्रवाई को वापस लेने को लेकर ग्रामीण व छात्र अपने आक्रोश का इजहार घंटों करते रहे। जबतक एचएम मुकेश कुमार वर्मा का निलंबन निरस्त नहीं तब तक विद्यालय बन्द रहेगा क़ी आवाज उठती रही। तालाबंदी व पठन पाठन प्रभावित होने की सूचना मिलने
के बाद बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित, बीइओ सुधा कुमारी व थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र के घटना स्थल पर पहुंचने व काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। उल्लेखनीय है कि पिछले बैगलेस डे शनिवार को विद्यालय परिसर में बारात ठहरने व नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति की घटना को लेकर प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा एचएम मुकेश कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। बीडीओ व बीइओ अरेराज ने बताया कि ग्रामीणों संग वार्ता के बाद विद्यालय का संचालन आरम्भ हो गया। सभी शिक्षक अपने अपने वर्ग कक्ष में वर्ग संचालन किया।

