शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के स्वैच्छिक स्थानांतरण से जुड़े प्रस्तावों पर मानवीय संवेदना रखते हुए विचार / पुनर्विचार कर समाधान दिया जायेगा. ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि अधिक से अधिक शिक्षकों को उनकी पसंद की जगह मिले. विधान परिषद में भाजपा के नवल किशोर यादव के एक सवाल के संदर्भ में शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिव्यांग, महिला और शिक्षक पति पत्नी को स्थानांतरण या पदस्थापना के दौरान उनकी सुविधानुसार एडजस्ट करने की कोशिश की जायेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि दूसरी सक्षमता परीक्षा कराने की दिशा में बातचीत चल रही है. अगस्त के पहले हफ्ते तक इस बारे में जरूरी निर्णय ले लिया जायेगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जानलेवा लू में अगर कुछ शिक्षकों की मौत हुई तो इस मामले में जांच कराकर उचित मदद की दिशा में - कार्यवाही करेंगे.

