पटना) बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर के दौरान महिला और दिव्यांगों को ऐच्छिक पोस्टिंग दिया जाएगा। जिससे वह आसानी से स्कूल में आवाजाही कर सके। ये बात मंत्री सुनील कुमार सिंह ने प्रो. नवल किशोर यादव द्वारा सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की पोस्टिंग का मुद्दा उठाया। मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि 3 सदस्यीय एक कमेटी बनाई गई है। जिसके रिपोर्ट आने के बाद सभी मुद्दे पर विचार किया जाएगा।
अनुकम्पा के मामले में नियुक्ति होगीः प्रो. संजय कुमार सिंह ने मुजफ्फरपुर में लू की वजह से शिक्षक की मौत और अनुकम्पा के आधार पर नौकरी का मुद्दा उठाया। इसके जवाब में मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्दी शुरु की जाएगी।

