पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के पहली से आठवीं तक के बच्चों को स्कूलों में मध्याह्न भोजन देने की योजना को और बेहतर बनाने के मकसद से शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की टीम जल्द ही तमिलनाडु जाएगी।
मध्याह्न भोजन योजना के बेहतर संचालन में तमिलनाडु देश में एक मॉडल है। तमिलनाडु में मध्याह्न भोजन योजना के मेन्यू से लकर भोजन बनाने और परोसने तक की बारीकियों को पदाधिकारी देखेंगे। इसके बाद विभाग तय करेगा कि राज्य में मध्याह्न भोजन योजना में कौन-कौन से बदलाव किये जा सकते हैं। जानकारी के
■ मध्याह्न भोजन की बारीकियां सीखेंगे, देश में मॉडल है तमिलनाडु
अनुसार तमिलनाडु सरकार के संबंधित पदाधिकारियों से इस संबंध में यहां के अधिकारी बात भी किये हैं। तमिलनाडु सरकार ने वहां की मध्याह्न भोजन योजना के संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से विभाग के पास भेजी है। पीपीटी में बताया गया है कि तमिलनाडु में प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों को दोपहर में भोजन के साथ- साथ नाश्ता भी परोसा जाता है। भोजन में सप्ताह में पांच दिन अंडा भी दिया जाता है। @pky

