Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, July 22, 2024

Bihar news: दूसरे के बदले परीक्षा देते दो पकड़े गए

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में होने वाले अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा, टीआरई-3 की परीक्षा तीसरे दिन रविवार को संपन्न हो गई। दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे दो लोग अंतिम दिन भी पकड़े गए।



डीईओ सह टीआरई-3 परीक्षा के सहायक संयोजक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि एक अभ्यर्थी गया दास कबीरदास उच्च विद्यालय रसीदचक मठिया जबकि दूसरा महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर


■ बीपीएससी टीआरई-3 परीक्षा में दो केंद्रों से दो गिरफ्तार ■ विज्ञान के कठिन प्रश्नों से परेशान हुए परीक्षार्थी


मखदुम सराय से पकड़ा गया। दोनों दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे। केन्द्राधीक्षक द्वारा टाउन थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। इधर, हाई स्कूल में कक्षा नौ से दस तक के स्कूलों में शिक्षक बहाली


के लिए हुई परीक्षा में सवाल भी उसी अनुरुप पूछे गए थे। इससे अभ्यर्थी टेंशन में दिखे।


अभ्यर्थियों का कहना था कि विज्ञान के प्रश्न पत्र काफी कठिन थे, हालांकि जीएस का स्तर काफी बढ़िया था। बहरहाल, शहर के श्रीमती राजवंशी देवी गर्ल्स हाई स्कूल, आर्य कन्या हाई स्कूल व डीएवी हाई स्कूल समेत 12 परीक्षा केन्द्रों पर टीआरई-3 की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गई। प्रशासन समेत केन्द्राधीक्षक भी काफी अलर्ट दिखा।

Bihar news: दूसरे के बदले परीक्षा देते दो पकड़े गए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link