बीएड और बीपीएड में पढ़ाई के लिए
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन मिलना शुरू हो गया है। इन दोनों कोर्स के लिए करीब 100 छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया है। जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) के अधिकारियों के मुताबिक इस कोर्स को अबतक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से नहीं जोड़ा गया था। इस वित्तीय वर्ष में पहली बार बीएड और बीपीएड में नामांकन कराने वाले बच्चों को लोन दिया जा रहा है। वर्तमान समय में इस कोर्स से कम कॉलेजों को जोड़ा गया है। इसकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है। इसके साथ ही पॉलिटेक्निक, फैशन डिजाइनिंग, फुट वेयर डिजाइनिंग कोर्स करने वाले बच्चों के पढ़ाई में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मदद के लिए आवेदन मांगा गया है। ताकि, इन प्रोफेशन कोर्स को कर बच्चे अपने कैरियर को संभाल सके।
इस साल पटना जिला में 5086 छात्र-छात्राओं को लोन देने का लक्ष्य
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024-25 में पटना जिला को 5086 छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए लोन देने का लक्ष्य है। अभी तक 30 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को लोन दिया गया है। शेष छात्र-छात्राओं के आवेदनों की जांच हो रही है। -406 छात्र-छात्राओं पर सर्टिफिकेट
केस दर्ज... जिले में 2016 से अबतक 24,889 छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए लोन दिया गया है। इमसें पढ़ाई समाप्त करने के बाद के पैसा का किस्त में भुगतान नहीं करने वाले 2200 छात्र- छात्राओं को नोटिस दिया गया। इसमें कुछ छात्र-छात्राओं ने किस्त जमा करना शुरू कर दिया। कुछ छात्र शपथ देकर समय बढ़ा रहे हैं। शेष 406 छात्र-छात्राओं ने लोन जमा करने के लिए दिए जाने वाले नोटिस का जवाब नहीं दिया है। ऐसे छात्र-छात्राओं पर डीआरसीसी की ओर से सर्टिफिकेट केस किया गया है

