भास्कर न्यूज | अररिया।
नियोजित शिक्षक जो सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण हो गए हैं, उनकी काउंसलिंग एक अगस्त से होनी है। विभाग ने इसके लिए कई कागजातों के साथ सक्षमता परीक्षा देने के दौरान मिले हुए प्रवेश पत्र को भी साथ लाने के लिए कहा है।
इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा पहले ही सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि सभी सक्षमता पास शिक्षकों को बीआरसी से मूल प्रवेश पत्र उपलब्ध करा देना है। लेकिन जोकीहाट के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की लापरवाही की वजह से दर्जनों शिक्षकों को
सोमवार शाम तक मूल प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया था। इससे नाराज दर्जनों शिक्षकों ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न सिर्फ प्रदर्शन किया, बल्कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से लिखित शिकायत भी
की। इसमें लिखा गया कि थंब इंप्रेशन के बाद जमा मूल प्रवेश पत्र जो जमा है वह काउंसलिंग से पहले अभ्यर्थियों को देना है। जोकीहाट बीआरसी में स्थिति गजब है। इधर डीपीओ स्थापना रवि रंजन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जोकीहाट
के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। डीपीओ ने स्पष्ट कहा है कि अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो आपकी लापरवाही के विरुद्ध शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी को प्रतिवेदित कर दिया जाएगा।