जासं, भागलपुरः प्राथमिक विद्यालय मधुसूदनपुर नवटोलिया में भोजन में छिपकली मिलने के मामले में वहां के प्रधानाध्यापक गौतम कुमार निराला को शिक्षा विभाग द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने दी। एमडीएम डीपीओ आनंद विजय ने बताया
कि रसोईया को पहले ही हटा दिया गया था। भोजन का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया था। इसमें यह पता चला कि खाना पहुंचाने के बाद सही से ढके नहीं होने की वजह से भोजन में छिपकली गिरी। इसके बाद विभागीय निर्देश के आलोक में नियोजन इकाई ने एचएम को निलंबित कर दिया। @