नवागत एडी बेसिक के औचक निरीक्षण के दौरान बीएसए कार्यालय में मिली अनियमितताएं
आगरा। तमाम अनियमितताओं एवं कथित भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर लगातार सुर्खियों में चल रहे बीएसए आगरा कार्यालय पर नवागत एडी बेसिक ऐश्वर्या लक्ष्मी की भृकुटि तन गई। लगातार हो रही शिकायतों का संज्ञान लेकर एडी बेसिक ने सोमवार सुबह, बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। एडी बेसिक के आने की भनक लगते ही बीएसए कार्यालय में हड़कंप की स्थिति बन गई। आपको बता दें कि एडी बेसिक के निरीक्षण के दौरान बीएसए कार्यालय की कलई खुल गई। अधिकांश स्टाफ मौके से नदारद मिला। पूरे स्टाफ में सिर्फ लगभग आधा दर्जन स्टाफ ही मौके पर मौजूद मिला। महत्वपूर्ण अभिलेखों के रखरखाव में बरती जा रही लापरवाही को लेकर एडी बेसिक ने जमकर लताड़ लगाई। उधर निरीक्षण के दौरान ही नदारद स्टाफ दौड़कर मौके पर पहुंचने लगा। बीएसए कार्यालय के हालत देखकर एडी बेसिक ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
नियम विरूद्ध अटैचमेंट की होगी जांच
बताया जाता है कि बीएसए कार्यालय में कथित रूप से अपने हितों की स्वार्थपूर्ति के लिए लंबे अरसे से आधा दर्जन से अधिक बाबुओं को अटैचमेंट पर तैनाती मिली हुई है। अधिकांश बाबुओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। विभाग के एक चर्चित बाबू, जो कि नॉन एचआरए ब्लॉक से एचआरए के रूप में नगर क्षेत्र में तैनाती करवाकर बीएसए कार्यालय में सबसे महत्वपूर्ण पटल पर तैनात रहकर कथित रूप
से फर्जीवाड़ों को अंजाम दे रहा है, उसका भी नियम विरूद्ध तरीके से बीएसए कार्यालय में अटैचमेंट है। एडी बेसिक ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि बीएसए कार्यालय में अटैचमेंट का विषय उनके संज्ञान में नहीं है। इसकी जांच करके सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।