सारी दुश्मनी बेसिक के शिक्षकों से ही है, जो मिलता था वो भी छीन लिया
राब्यू जागरण लखनऊ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), उत्तर प्रदेश के 98 हजार कर्मचारियों को 30 लाख रुपये के जीवन बीमा का लाभ मिलेगा। असामयिक मृत्यु होने की दशा में उनके परिवारीजन को यह धनराशि दी जाएगी। एनएचएम की ओर से सभी जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को इसके लिए दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं। लंबे समय से बीमा की मांग कर रहे कर्मचारियों के लिए यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।
एनएचएम की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवेल के मुताबिक, 18 से 65 वर्ष के संविदा कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। संविदा कर्मी का अनुबंध राज्य स्वास्थ्य समिति व जिला स्वास्थ्य समिति के साथ होना जरूरी है। कोविडं
• असामयिक मृत्यु होने पर नामिनी को मिलेगी धनराशि
• कोविड महामारी में भर्ती 7,200 कर्मियों को लाभ नहीं
महामारी के दौरान अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स व नान मेडिकल साइंटिस्ट इत्यादि पदों पर भर्ती हुए 7200. कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा। क्योंकि इनका सीधी भर्ती से चयन नहीं हुआ है और न ही राज्य व जिला स्वास्थ्य समिति से अनुबंध है। इसी तरह आउटसोर्सिंग के माध्यम, से रखे गए कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा। ग्रुप टर्म इंश्योरेंस का लाभ दिलाने के लिए सभी विभागाध्यक्ष कर्मचारिय से नामिनी के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे।

