मिठौरा । क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर रविवार की शाम को विद्यालय परिसर में मुंडन कार्यक्रम का भोज चल रहा था। स्कूल के सामने से गुजर रहे जिलाधिकारी ने देखा तो बीएसए को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले में प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण - तलब किया गया है।
रविवार शाम को सिंदुरिया प्राथमिक विद्यालय प्रथम परिसर में ग्राम सभा निवासी व्यक्ति के यहां मुंडन संस्कार का प्रीति भोज का कार्यक्रम चल रहा था। तभी निचलौल से महराजगंज की तरफ जा रहे जिलाधिकारी अनुनय झा की नजर विद्यालय परिसर के बाहर लगे गेट और अंदर लगाए गए पांडाल पर पड़ी।
उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी ली तो पता चला कि गांव में एक व्यक्ति के यहां मुंडन संस्कार है उसी का शाम को प्रीति भोज का कार्यक्रम है। जिलाधिकारी ने बीएसए श्रवण कुमार को फोन कर मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी - मिठौरा को फोन कर मामले से - अवगत कराया तो खंड शिक्षा - अधिकारी मिठौरा शिव कुमार ने - प्राथमिक विद्यालय प्रथम की प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण तलब किया। प्रधानाध्यापिका सुषमा निषाद ने बताया कि इस संबंध में हमें जानकारी नहीं थी। विद्यालय गेट का ताला तोड़कर कार्यक्रम कराया जा रहा था।
अधिकारियों का फोन आने के बाद हमें जानकारी हुई है। खंड शिक्षाधिकारी मिठौरा शिव कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सिंदुरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर कार्यरत प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है।