Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, July 19, 2024

गर्मी और उमस से प्राथमिक विद्यालयों के दो बच्चे अचेत, शैक्षिक संगठनों ने समय परिवर्तन की उठाई मांग

गर्मी और उमस से प्राथमिक विद्यालयों के दो बच्चे अचेत, शैक्षिक संगठनों ने समय परिवर्तन की उठाई मांग

संस, जागरण कासगंज पिछले दिनों हुई वर्षा के बाद से उमस का माहौल बन गया है। भीषण गर्मी के चलते लोग परेशान हैं। अमांपुर और सहावर के दो प्राथमिक विद्यालयों में गर्मी से विद्यार्थियों की अचानक हालत बिगड़ गई। दो विद्यार्थी अचेत हो गए। जबकि गए बच्चों को उल्टी की शिकायत हुई। शिक्षकों ने इन्हें प्राथमिक उपचार लेकर राहत प्रदान की। शैक्षिक संगठनों ने विद्यार्थियों के लिए समय परिवर्तन की मांग की है।


गुरुवार को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। भले ही तापमान कम है, लेकिन वर्षा होने के बाद उमस भर्ती से लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में सुबह आठ से दो बजे तक प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के शिक्षाध्ययन का क्रम जारी है। ऐसे में विद्यार्थियों की हालत बिगड़ रही है। दोपहर को शिक्षाध्ययन के दौरान सहावर और अमांपुर ब्लाक क्षेत्र के विद्यालयों में दो बच्चे गर्मी से अचेत हो गए। शिक्षक घबरा गए। प्राथमिक उपचार दिया। उन्हें ठंडी हवा और ठंडा पानी पिलाया। तब कहीं जाकर विद्यार्थियों की हालत में सुधार हुआ। कई विद्यालयों में बच्चों की हालत बिगड़ी और उल्टी की शिकायतहुई। यहां के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को राहत देकर उन्हें घर भेज दिया। पिछले दो दिन पहले भी इस तरह विद्यार्थियों की हालत बिगड़ने की जानकारी मिली थी, लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई थी।


 शैक्षिक संगठनों ने इस तरह की घटनाओं को लेकर विद्यार्थियों के शिक्षाध्ययन का समय परिवर्तन करे की मांग की है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष डा. अमितयादव ने कहा है कि शिक्षकों के विभिन्न वाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा है कि विद्यार्थियों के लिए सुबह आठ से 12 का शैक्षिक समय निर्धारित कर दिया जाए। जबकि शिक्षक भले ही दो बजे तक विद्यालयों में उपस्थित रहे।दूरदराज क्षेत्रों में बिगड़ी है बिजली की आपूर्ति वैसे तो सभी प्राथमिक विद्यालयों में बिजली के कनेक्शन दिए गए है। लेकिन दूरदराज क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में बिजली की व्यवस्था सुचारू न होने से विद्यालयों में गर्मी का प्रभाव अधिक रहता है। पंखे चल नहीं पाते। जिससे विद्यार्थियों को गमीं से राहत नहीं मिल पा रही है। दूर दराज गांव में बिजली की ट्रिपिंग भी हो रही है। जिससे विद्युत उपकरण फेल हैं। विद्यार्थियों को कोई राहत नहीं है। ऐसे में उनकी तबीयत बिगड़ रही है। शिक्षक, अभिभावक सभी परेशान हैं।




गर्मी और उमस से प्राथमिक विद्यालयों के दो बच्चे अचेत, शैक्षिक संगठनों ने समय परिवर्तन की उठाई मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link